चार्ज संभालते ही एसपी सिटी ने किया पैदल गश्त
Badaun News - शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त की। उन्होंने व्यापारियों और आमजन से बातचीत की और पुलिस की मौजूदगी का विश्वास दिलाया। गश्त...

शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चार्ज संभालते ही एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को शहर के प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त की। गश्त के दौरान उन्होंने आमजन व व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनके साथ है। एएसपी नगर के साथ सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। यह गश्त शहर के व्यस्ततम एवं संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों और मार्गों पर की गई। गश्त के दौरान एसपी नगर ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया कि वे शहर में नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग करें और प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क नजर रखें, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके और आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।