Dispute Over Shop Allotment in District Council Market Reaches High Court जिला परिषद की दुकान आवंटन में गड़बड़ी का मामला पहुंचा हाइकोर्ट, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDispute Over Shop Allotment in District Council Market Reaches High Court

जिला परिषद की दुकान आवंटन में गड़बड़ी का मामला पहुंचा हाइकोर्ट

भोरे के जिला परिषद मार्केट में दुकान आवंटन में गड़बड़ी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। गौरी शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि उनकी आवंटित दुकान का नंबर 22 मिटाकर 27 कर दिया गया और पीछे की दुकान आवंटित की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 21 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
जिला परिषद की दुकान आवंटन में गड़बड़ी का मामला पहुंचा हाइकोर्ट

भोरे। एक संवाददाता भोरे निरीक्षण भवन परिसर में स्थित जिला परिषद मार्केट की दुकान के आवंटन में गड़बड़ी का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। वर्ष 2016 में जिला परिषद द्वारा कराए गए डाक में दुकान संख्या 22 सिसई गांव के गौरी शंकर प्रसाद के नाम से आवंटित हुई थी। यह दुकान मीरगंज मुख्य पथ से सटे उत्तर अग्रभाग में स्थित थी। उनका आरोप है कि वर्ष 2024 में जब मार्केट का निर्माण पूरा हुआ, तो उनकी आवंटित दुकान का नंबर 22 है अंकित कर मिटा दिया गया और फिर से 27 अंकित कर दिया गया। साथ ही अब आगे की बजाय पीछे के हिस्से की दुकान आवंटित की जा रही है।

वहीं जिला परिषद का तर्क है कि आगे की दुकान का साइज बड़ा है, इसलिए वह गौरीशंकर को आवंटित नहीं की जा सकती है। इसलिए उनको आवंटित दुकान स्वीकृत को निरस्त करते हुए पुनः डाक की प्रक्रिया शुरू की गई है। गौरीशंकर प्रसाद ने जिला परिषद के इसी कार्रवाई को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उनका कहना है कि जिला परिषद की मनमानी और रिकॉर्ड में की गई हेराफेरी से उन्हें आवंटित दुकान से वंचित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।