430 schemes worth 50 thousand crores Bihar Nitish gift work will start by 15th August 50 हजार करोड़ की 430 योजनाएं, बिहार को नीतीश की सौगात; 15 अगस्त तक शुरू हो जाएगा काम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News430 schemes worth 50 thousand crores Bihar Nitish gift work will start by 15th August

50 हजार करोड़ की 430 योजनाएं, बिहार को नीतीश की सौगात; 15 अगस्त तक शुरू हो जाएगा काम

नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा में लगभग 50 हजार करोड़ लागत की जिन 430 योजनाओं की घोषणा की, उन सभी योजनाओं पर जून के पहले सप्ताह से 15 अगस्त तक काम शुरू हो जाएगा।

Sudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोThu, 22 May 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
50 हजार करोड़ की 430 योजनाएं, बिहार को नीतीश की सौगात; 15 अगस्त तक शुरू हो जाएगा काम

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 50 हजार करोड़ लागत की जिन 430 योजनाओं की घोषणा की, उन सभी योजनाओं पर जून के पहले सप्ताह से 15 अगस्त तक काम शुरू हो जाएगा। सम्राट चौधरी बुधवार को मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सबंधित स्कीमों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव को कार्यारम्भ से संबंधित बाधाएं दूर करने के निर्देश दिए।

बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। योजना एवं विकास विभाग द्वारा प्रगति यात्रा से संबंधित स्कीमों की विभागवार ताजा स्थिति का प्रस्तुतीकरण दिया गया।

ये भी पढ़ें:प्रगति यात्रा के वादे समय से पूरे होंगे, नीतीश ने अफसरों को साफ-साफ कह दिया

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्कीमों की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कई का कार्यादेश भी जारी हो चुका है। कुछ में भूमि अधिग्रहण के कारण निविदा प्रक्रियाधीन है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही सभी मामलों में हर प्रकार की समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा और काम शुरू कराया जाएगा ताकि जनहित की योजनाएं समय से पूरी हो सकें।

ये भी पढ़ें:पटना को 15 सौ करोड़ की सौगात, CM नीतीश प्रगति यात्रा पर आज राजधानी में

सम्राट चौधरी ने संबंधित विभागों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण की समस्या का यथाशीघ्र निबटारा किया जाय। श्री चौधरी ने कहा कि सभी विभाग यह सूचित करेंगे कि 15 जून के पहले कितनी योजनाओं में शिलान्यास किया जा सकता है। कहा कि प्रगति यात्रा के क्रम में हुई घोषणाओं से संबंधित सभी योजनाएं अत्यन्त जनोपयोगी हैं। अतः इनका कार्यारम्भ हर हाल में 15 अगस्त से पहले हो जाना चाहिए। प्रगति यात्रा में सरकार ने जो वादे जनता से किये थे उन्हें जमीन पर उतारने में कोई कोताही नहीं होना चाहिए।