CM Nitish Kumar clearly tells officers to fulfill promises made during Pragati Yatra on time प्रगति यात्रा के वादे समय से पूरे होंगे, सीएम नीतीश ने अफसरों को साफ-साफ कह दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCM Nitish Kumar clearly tells officers to fulfill promises made during Pragati Yatra on time

प्रगति यात्रा के वादे समय से पूरे होंगे, सीएम नीतीश ने अफसरों को साफ-साफ कह दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने जो जनता से वादे किए थे, उन पर तेजी से काम किया जाए और सभी परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 13 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
प्रगति यात्रा के वादे समय से पूरे होंगे, सीएम नीतीश ने अफसरों को साफ-साफ कह दिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पिछले दिनों विभिन्न जिलों में हुई प्रगति यात्रा के दौरान की गईं सभी घोषणाएं (वादे) समय से पूरी होंगी। सीएम नीतीश ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार के उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रगति यात्रा के दौरान उनके द्वारा की गई घोषणाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान आला अधिकारियों से कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान की गईं सभी घोषणाओं को कैबिनेट द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। ऐसे में उनका क्रियान्वयन तेजी से सुनिश्चित कराएं और उन कार्यों में तेजी लाकर उन्हें तय समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा किया जाए। इसके पहले सीएम दोपहर में मुख्य सचिवालय पहुंचे। वहां उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न कक्षों एवं प्रशाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के ई-ऑफिस का जायजा लिया और वहां की व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली।

ये भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट से 120 परियोजनाओं को मंजूरी, 30 हजार करोड़ होंगे खर्च

इस क्रम में वहां मौजूद आलाधिकारियों से सीएम ने सभी कार्यों को बेहतर ढंग से निष्पादित करने को कहा। नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोग कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। कार्यालय में बेहतर माहौल रखें और कार्यों का ससमय निष्पादन करें। साफ-सफाई के साथ-साथ सारी व्यवस्थाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें।

ये भी पढ़ें:प्रगति यात्रा की 20000 करोड़ की घोषणाओं को मंजूरी, नीतीश कैबिनेट में लगी मुहर

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और डॉ. एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।