थावे -अरना बाजार सड़क के जर्जर रहने से आवागमन में परेशानी
बथुआ बाजार होते हुए उत्तर प्रदेश के भागीपट्टी, समउर और गोरखपुर को जोड़ता है यह पथ

गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। थावे से अरना होते हुए लाइन बाजार तक जाने वाली करीब 13 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। यह मार्ग थावे से बथुआ बाजार होते हुए उत्तर प्रदेश के भागीपट्टी, समउर और गोरखपुर को जोड़ता है। साथ ही थावे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह एक प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर रोजाना हजारों दोपहिया, चारपहिया व मालवाहक वाहन गुजरते हैं, लेकिन जगह-जगह गड्ढों और टूट-फूट के कारण यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही है। हल्की बारिश में ही सड़क तालाब बन जाती है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। अरना गांव निवासी लालबाबू प्रसाद बताते हैं कि स्कूली बच्चों, साइकिल सवारों और ई-रिक्शा चालकों को रोजाना जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है।
वहीं कपरपुरा, जमसड़ और लुहसी गांवों के किसान व दुकानदार कहते हैं कि सड़क की हालत ने उनकी आमदनी और समय दोनों को प्रभावित किया है। अरना निवासी विन्दा प्रसाद ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। थावे के दुकानदार दुर्गेश बैठा ने बताया कि ओवरब्रिज से उतरते ही गाड़ियां गड्ढों में गिर रही हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों की मांग है कि इस प्रमुख मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि हादसों पर अंकुश लगे और आमजन राहत की सांस ले सकें। बीस गांवों का सड़क से है सीधा सरोकार ग्रामीण कार्य विभाग की इस सड़क से बीस गांवों का सीधा सरोकार है। बारिश के दिनों में सड़क बने गड्ढों में पानी भर जाने से ग्रामीणों के लिए प्रखंड व जिला मुख्यालय जाने में परेशानी होती है। इसके दोनों किनारे विदेशी टोला,पिपराहीं, अरना,झिरवां, कपरपुरा,लुहसी, त्रिलोकपुर, साथी, जमसड़, जमसड़ी, डोरापुर, काजीपुर,लाइन बाजार,अमठा भुवन आदि गांव हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।