Haryana Minister Vipul Goyal Reviews Urban Development Projects and Ensures Timely Completion काम में देरी करने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा: मंत्री विपुल गोयल, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Minister Vipul Goyal Reviews Urban Development Projects and Ensures Timely Completion

काम में देरी करने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा: मंत्री विपुल गोयल

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं करने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 21 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
काम में देरी करने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा: मंत्री विपुल गोयल

चंडीगढ़/फरीदाबाद। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेकर निकाय से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई एजेंसी अगर तय समय में प्रोजेक्ट पूरा नहीं करती तो उसे ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में मंत्री ने कहा कि जो ठेकेदार 10 प्रतिशत माइन्स में टेंडर लेकर काम कर रहे हैं, उनके कार्यों की गुणवत्ता पर खास नजर रखी जाए। जनता को समय पर सुविधा मिले, इसके लिए जरूरी है कि प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेंडर की लागत और उसकी प्रगति पर लगातार निगरानी रखें ताकि लापरवाही न हो।

मंत्री गोयल ने आवारा कुत्तों की समस्या पर भी चिंता जताई और कहा कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके। सफाई व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर सफाई के लिए पुरानी मशीनें काम कर रही हैं, वहां नई तकनीक से लैस मशीनें लाई जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों की योग्यता के आधार पर रेटिंग तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों की कार्यशैली और ताकत का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा और अच्छे कर्मचारी को सम्मान मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।