स्कूल में ग्रामीणों ने तालाबंदी कर किया हंगामा
गोरौल के उत्क्रमित मिडिल स्कूल भटौलीया में ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 60 साल पहले पूर्व मुखिया रामचंद्र साह द्वारा दी गई जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। डीएम के...

गोरौल। उत्क्रमित मिडिल स्कूल भटौलीया में बुधवार को ग्रामीणों ने तालाबंदी कर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि लगभग 60 वर्ष पहले पूर्व मुखिया स्व. रामचंद्र साह ने स्कूल के लिए 41 डिसमिल जमीन दान में दी थी। उस दौरान सरकार द्वारा जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। स्कूल निर्माण के लिए फंड आया तो पता चला कि स्कूल के नाम पर जमीन हीं नहीं है। रामचंद्र साह के पुत्र ओमप्रकाश साह पौत्र प्रशांत कुमार जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए तैयार हैं। डीएम के निर्देश के आलोक में डीएओ ने सीओ से जमीन की एनओसी मांगी। बावजूद सीओ द्वारा एनओसी नहीं दी गई, जिस कारण ग्रामीण भड़क गये और विद्यालय में तालाबंदी कर दी।
सूचना पर बीडीओ उदय कुमार, सीओ आंशु कुमार, बीईओ सुशील कुमार, थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इधर, सीओ अंशु कुमार ने बताया कि एनओसी देने के लिए प्राधिकार नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।