Kharif Season Preparations Begin as Rohini Nakshatra Approaches in Nawada 25 मई से शुरू होगा रोहिणी नक्षत्र, बिचड़ा डालने की तैयारी में किसान , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsKharif Season Preparations Begin as Rohini Nakshatra Approaches in Nawada

25 मई से शुरू होगा रोहिणी नक्षत्र, बिचड़ा डालने की तैयारी में किसान

नवादा जिले में 25 मई से रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश होगा, जिससे खरीफ सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। हाल में हुई हल्की बारिश से खेतों में नमी आई है, जिससे किसान बिचड़ा डालने की तैयारी में हैं। मौसम अनुकूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 22 May 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
25 मई से शुरू होगा रोहिणी नक्षत्र, बिचड़ा डालने की तैयारी में किसान

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 25 मई से रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश हो जाएगा। इसके साथ ही खरीफ सीजन को लेकर किसानों की सक्रियता शुरू हो जाएगी। बुधवार तक मौसम काफी अनुकूल बना हुआ रहा। जिले में कई स्थानों पर बुधवार को भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम की अनुकूलता के बीच जिले के किसान बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट जाएंगे। हालांकि अभी भरपूर बारिश का किसानों को इंतजार है लेकिन सीजन की शुरुआत को लेकर किसान अभी से ही अपने कृषि उपकरणों को दुरुस्त करने में लग गए हैं। फिलहाल जिले में बिचड़ा और धान का आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।

अभी जिले की विभिन्न पंचायतों की रिपोर्ट का इंतजार है। यह रिपोर्ट जिला को भेजने के साथ ही जिले के लिए आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाागा। लगातार एक पखवारे तक चली हीटवेव के बाद सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश से खेतों में हल्की नमी लौट आई है। मौसम का मिजाज अभी तक खरीफ के अनुकूल बनता दिख रहा है। इसको लेकर किसान धान का बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार तक खेतों में जहां धूल उड़ रही थी। जुताई संभव नहीं हो पा रही थी। लेकिन, दो दिनों की रुक-रुक कर हुई बारिश से न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि खेतों में नमी लौट आने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। यूं तो बुधवार को भी मौसम उतार-चढ़ाव वाला ही बना रहा। सुबह कड़क धूप निकली तो दोपहर को बादल ने डेरा डाल दिया और फिर तीसरे पहर आंधी जैसी तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गयी। हालांकि जिले में एक या दो जगहों पर ही मध्यम दर्जे की बारिश हुई जबकि शेष जगहों पर छिटपुट बूंदाबांदी अथवा हल्की बारिश ही हुई। मेघगर्जन और वज्रपात की लगातार बन रही आशंकाओं के बीच मौसम बुधवार तक नमीयुक्त जरूर रही लेकिन गुरुवार और शुक्रवार का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि इसके बाद शनिवार और रविवार को एक बार फिर से मौसम में नमी तथा तेज हवा और मेघगर्जन तथा वज्रपात की संभावनाओं के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का मौसम पूर्वानुमान है। अभी तक बारिश हुई है कम, खरीफ सीजन में बेहतरी की आस नवादा जिले में अभी तक अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। हालांकि इस वर्ष ला नीना के प्रभाव के कारण कुछ दिन शुष्क तो कुछ दिन नमी वाले मौसम को देखते हुए खरीफ सीजन में बेहतर बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने अब तक की बारिश का आंकड़ा उपलब्ध कराते हुए बताया कि मार्च तक की बारिश के आंकड़े बेहतर नहीं हैं। विगता रबी सीजन यानी अक्टूबर से मार्च 2024-25 तक जिले में जहां 106.6 एमएम बारिश की जरूरत थी वहीं, सिर्फ 26.5 एमएम बारिश ही हो सकी। अर्थात यह सामान्य से 75.14 प्रतिशत तक कम था। लेकिन उन्होंने बताया कि विगत खरीफ सीजन में अच्छी बारिश हुई थी, जिस कारण फसल भी बेहतर हो सकी थी। इस बार भी ऐसे ही मौसम की उम्मीद है। डीएओ ने बताया कि विगत खरीफ सीजन अप्रैल से सितम्बर 2024 तक सामान्य वर्षापात 962 एमएम के विरुद्ध 1030.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 7.08 प्रतिशत अधिक रही। किसानों को भी ऐसी ही उम्मीद लगी है कि इस खरीफ सीजन में भी बेहतर बारिश रह सकती है क्योंकि अभी का मौसम भी अनुकूल बना हुआ है। वर्तमान मौसम के कारण फिलहाल गरमा और सब्जी की फसलों को भी लाभ ही मिल रहा है। ----------------------- वर्जन : जिले में दो दिनों की हल्की वर्षा से खेतों में नमी आई है, जिससे गरमा सहित सब्जी की फसलों को लाभ हुआ है। 25 मई से रोहिणी नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा, जिसको लेकर जिले के किसान अब बिचड़ा डालने की तैयारी में लगे हैं। जल्द ही आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा और इसके अनुकूल बीज वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। -संतोष कुमार सुमन, जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।