Young Man Dies After Falling into Well While Fleeing Police in Prayagraj पुलिस की गाड़ी देख भागे लोग, कुएं में गिरने से एक की मौत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYoung Man Dies After Falling into Well While Fleeing Police in Prayagraj

पुलिस की गाड़ी देख भागे लोग, कुएं में गिरने से एक की मौत

Prayagraj News - प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में एक युवक, विजय प्रकाश गौतम, पुलिस की गाड़ी देखकर भागते समय सड़क किनारे कुएं में गिर गया। पुलिस ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विजय प्रकाश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 May 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस की गाड़ी देख भागे लोग, कुएं में गिरने से एक की मौत

प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र के करेंहदा में बुधवार की रात पुलिस की गाड़ी देख भागते समय एक युवक की सड़क किनारे कुएं में गिरने से मौत हो गई। सड़क किनारे गुमटी के पास बैठकर कुछ लोग नशे का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने कुएं में गिरे विजय प्रकाश गौतम को फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। करेली थाना क्षेत्र के करेंहदा निवासी 25 वर्षीय विजय प्रकाश की पत्नी पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। उसकी कोई संतान नहीं है। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात विजय प्रकाश घर से करीब छह सौ मीटर दूर स्थित एक गुमटी के पास बैठा था।

यहीं पर कुछ नशेड़ियों का भी जमावड़ा लगा था। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस वाहन की लाइट देख वहां से लोग भागने लगे। इसी बीच सड़क किनारे कुएं में विजय प्रकाश गिर गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की मदद से विजय प्रकाश को कुएं से बाहर निकालकर एसआरएन ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।