नए भवन तीसरे तल पर होगा यूपीपीएससी अध्यक्ष का कक्ष
Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई जी11 बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, जिसमें पार्किंग, कैंटीन, परीक्षा कक्ष और इंटरव्यू कक्ष शामिल होंगे। इंटरव्यू कक्ष में गैजेट्स पर प्रतिबंध होगा।...
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में निर्माणाधीन जी11 बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग और कैंटीन होगी। भूतल पर दो परीक्षा कक्ष, दो कंप्यूटर टेस्ट कक्ष होगा। प्रथम तल पर वेटिंग रूम और डाक्यूमेंट स्क्रूटनी के लिए होगा। यहां से एक्सेस मिलने के बाद परीक्षार्थी दूसरे तल पर इंटरव्यू कक्ष में जा सकेगा। इंटरव्यू कक्ष में कोई भी गैजेट और फोन नहीं होगा। इससे अभ्यर्थी को यह पता नहीं चल सकेगा कि वह किसके बोर्ड में इंटरव्यू दे रहा है। तीसरा तल अध्यक्ष का होगा। चेयरमैन के लिए एक अलग इंटरव्यू कक्ष होगा। इसमें भी कोई गैजेट नहीं होगा। चौथे तल पर सदस्यों के कक्ष होंगे, जिसपर नेम प्लेट नहीं लगी होगी।
पांचवा तल सेवा सेक्शन यानी सीधी भर्ती से संबंधित होगा। छठवां तल ऑफिस का होगा। सातवें पर सचिव और वित्त के कक्ष होंगे। आठवां गोपनीय कंपयूटर कक्ष होगा। 9, 10 और 11वां तल पर परीक्षा विभाग होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।