बस्ती में पल-पल बदल रहा मौसम, भोर में तेज हवाओं संग हुई बारिश
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में मौमस का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी धूप-कभी
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में मौमस का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी धूप-कभी छांव के साथ ही भोर व सुबह के वक्त बारिश का सिलसिला भी जारी है। गुरुवार की भोर में शहर से लेकर गांव तक तेज हवाओं के साथ ही अच्छी बारिश भी हुई। ग्रामीण इलाकों में तो कई खेतों में पानी तक लग गया है। मौसम के नरम रूख से गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिली है। गुरुवार को तापमान का न्यूनतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है तो अधिकतम पारा भी 34 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। विकासखंड बनकटी गुरुवार भोर में तेज हवाओं के साथ वर्षा होने से गौरा उपाध्याय गांव के सामने सड़क पर पेड़ गिर जाने से बस्ती मुख्यालय तक जाने के लिए आवागमन बाधित हो गया।
छोटे वाहन को निकलने के लिए पेड़ को काटकर हटाया गया। जिससे छोटे वाहन आसानी से निकल सके। जिलेभर में तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति भी कुछ समय के लिए प्रभावित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।