Severe Storm Causes Destruction Over 800 Villages Without Power बुलंदशहर: तेज आंधी संग बारिश का कहर, बिजली के पोल उखड़े, टूटे पेड़, 15 घंटे से बिजली गुल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSevere Storm Causes Destruction Over 800 Villages Without Power

बुलंदशहर: तेज आंधी संग बारिश का कहर, बिजली के पोल उखड़े, टूटे पेड़, 15 घंटे से बिजली गुल

Bulandsehar News - बुधवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। शहर और 800 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए, जिससे पेयजल संकट पैदा हुआ। पावर कॉरपोरेशन की टीम प्रयासरत है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 22 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर: तेज आंधी संग बारिश का कहर, बिजली के पोल उखड़े, टूटे पेड़, 15 घंटे से बिजली गुल

तेज आंधी के साथ बुधवार देर शाम आई बारिश ने तबाही मचा दी। तमाम होर्डिंग्स, टीनशेड उड़कर जमीन पर आ गिरे। पेड़ों की शाखाएं टूटकर सड़कों पर बिखर गईं। वहीं, बड़ी संख्या में बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर गिरने के कारण शहर समेत 800 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आंधी और बारिश ने शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से ठप कर दिया। बुधवार रात करीब 8:15 पर गुल हुई बिजली गुरुवार को सुबह 11 बजे तक भी सुचारु नहीं हो सकी। करीब 15 घंटे से बिजली सप्लाई ठप है। ऐसे में पेयजल संकट समेत विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इन्वर्टर भी जवाब दे गए हैं। हालांकि पावर कॉरपोरेशन की टीम लगी हुई हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। जिसके चलते उपभोक्ता परेशान हैं। इसके अलावा आंधी-बारिश के चलते बागवानों को भी काफी नुकसान हुआ है। एक सप्ताह में तीन बार आंधी के चलते आम टूटकर गिर गया है। आंधी-बारिश के बाद मौसम सामान्य हो गया है। तपिश और गर्मी में हल्की राहत भी मिली है। तापमान गिरावट के बाद न्यूनतम 26 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अब दो दिन बाद बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।