विश्व मगही सम्मेलन में नवादा के पांच कवि-साहित्यकार सम्मानित
नवादा में विश्व मगही परिषद द्वारा 350 से अधिक ऑनलाइन कार्यक्रमों के बाद पहली बार ऑफलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पांच कवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो. नागेंद्र...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व मगही परिषद नई दिल्ली द्वारा 350 से ज्यादा ऑनलाइन कार्यक्रम के बाद पहली बार ऑफलाइन यानी मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नवादा के पांच कवि-साहित्यकार सम्मानित किए गए। विश्व मगही सम्मेलन कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रो.(डॉ.) नागेंद्र नारायण, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालमणि विक्रांत तथा आयोजक मगही दीदी धर्मशीला कुमारी के नेतृत्व में दाउदनगर, औरंगाबाद में हुआ। मौके पर हुए कवि सम्मलेन में बेहतरीन प्रस्तुति दे कर सबका दिल जीत लेने वाले नरेन्द्र प्रसाद सिंह, वीणा मिश्रा, काव्य सम्मेलन के संचालक ओंकार शर्मा कश्यप समेत कवि राजेश मंझवेकर और दयानन्द गुप्ता अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और पुष्पहार से सम्मानित किए गए।
इस सम्मान के लिए नवोत्साह साहित्य संगम के प्रांतीय अध्यक्ष उत्पल भारद्वाज, प्रांतीय प्रचार प्रमुख एवं जिला अध्यक्ष नितेश कपूर, जिला मंत्री गौतम सरगम तथा अन्य साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में मगध विश्वविद्यालय बोधगया की मगही विभागाध्यक्ष डॉ.किरण कुमारी शर्मा एवं दर्जनों शिक्षाविदों ने अपने-अपने विचार रखे। देश के कोने-कोने से आए मगही विद्वानों कवियों एवं साहित्यकारों का समागम हुआ, जिसमें मगही भाषा के उत्थान तथा दशा और दिशा पर पूरे दिन चली चर्चा में सभी ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।