तीन गांव के किसानों ने जमीन देने पर सहमति जताई
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए तीन

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए तीन गांव के किसानों ने भूमि देने पर सहमति जता दी है। इस संबंध में तीनों गांव के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा। बता दें कि क्षेत्र में एयरपोर्ट आने के बाद तेजी से विकास परियोजनाओं का निर्माण हो रहा है। इसके लिए विभिन्न गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। बुधवार को जौनचाना, फाजिलपुर और भीकनपुर गांव के लोगों ने अधिग्रहण नीति को सहमति दी है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्राधिकरण की नीति है किसानो को उनकी ज़मीन के बदले में मुआवजा राशि और साथ ही विकास सेक्टर में 7 प्रतिशत का प्लॉट दिया जाए, उसमे हम अपनी सहमति देते हैं।
किसानों ने विकास में प्राधिकरण का पूरा सहयोग देने का वादा किया है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि संसाधनों के अभाव में सभी ग्रामवासी प्राधिकरण आने में असमर्थ हैं। ऐसे में उनका प्रतिनिधित्व ग्राम की ओर से पंकज त्यागी व नरेश त्यागी करेंगे, ताकि दस्तावेज की प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूरी हो सके। मांग की कि भूमि अधिग्रहण नीति के तहत प्राधिकरण में जो भी संबंधित विभाग हैं उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएं, जिससे गांव के लोगों को कोई परेशानी ना। सुचारू रूप से बिना किसी अवरोध के उनको पूरा सहयोग दिया जाए। सीईओ अरूणवीर सिंह ने किसानों के सहमति पत्र लेकर उनका आभार जताते हुए कहा कि किसानों की भूमि पर ही क्षेत्र में विकास की अनेक योजनाएं आ रही हैं, जिसके चलते यहां पर रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं और यह क्षेत्र तरक्की के पथ पर अग्रसर है। इस प्रतिनिधि मंडल में विकास त्यागी, तुषार त्यागी ,गौरव त्यागी, विमल त्यागी, पंकज त्यागी, नरेश त्यागी, अनिल त्यागी ,भगवत शर्मा, गंगा शरण, योगेंद्र शर्मा, अवनीश ,विपिन आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।