रकम दोगुनी मिलने का झांसा देकर दो लाख ठगे
गाजियाबाद के शहजाद ने 16 मई को दो व्यक्तियों, जांबाज खान और सुहैल अली, से संपर्क किया। दोनों ने उन्हें निवेश के लिए आकर्षित किया और दो लाख रुपये लेकर गायब हो गए। कई महीनों तक कोई पैसा नहीं मिलने पर...

गाजियाबाद। महेंद्रा एनक्लेव में रहने वाले शहजाद का कहना है कि 16 मई से डासना देहात निवासी जांबाज खान और हापुड़ के गांव देहरा निवासी सुहैल अली उनके संपर्क में आए। दोनों ने उनकी कंपनी गोवा ट्रेड में पैसा निवेश करने पर रकम दोगुनी होने का लालच दिया। आरोपियों द्वारा लगातार दबाव बनाने तथा किसी तरह की क्षति होने पर सारा पैसा लौटाने की शर्त पर वह निवेश के लिए तैयार हो गए। उन्होंने ब्याज पर दो लाख रुपये लेकर 18 जनवरी 2025 को सुहैल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने कहा कि उन्हें कंपनी की तरफ से बोलेरो गाड़ी मिलेगी तथा हर माह 22 हजार रुपये मिलने की बात कही।
आरोप है कि कई माह बीतने के बाद भी उन्हें कोई पैसा नहीं मिला। तगादा करने पर आरोपियों ने उनके फोन उठाने बंद कर दिए। घर जाने पर परिजनों ने बताया कि आरोपियों की कोई कंपनी नहीं है। दोनों ऑनलाइन सट्टा खेलते हैं। साथ ही पता चला कि आरोपी कई लोगों से ठगी कर चुके हैं। फर्जीवाड़े के संबंध में पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।