हमने इस पूरे मामले को सुलझाया है, ट्रंप ले रहे भारत और पाकिस्तान में सीजफायर का क्रेडिट
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे यह कहने में नफरत हो रही है कि एक तरफ हमने ये मुद्दा सुलझाया, लेकिन दो दिन बाद कुछ हुआ, और उन्होंने कहा कि यह ट्रंप की गलती है।’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपना दावा दोहराते हुए कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष को ‘व्यापार’ के माध्यम से ‘सुलझाया’। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ ‘बड़ा सौदा’ कर रहा है। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में कहा, ‘‘अगर आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया। हमने उस पूरे मामले को सुलझा दिया है, और मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के माध्यम से सुलझाया है।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे यह कहने में नफरत हो रही है कि एक तरफ हमने ये मुद्दा सुलझाया, लेकिन दो दिन बाद कुछ हुआ, और उन्होंने कहा कि यह ट्रंप की गलती है।’’
ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान में कुछ बेहतरीन लोग और कुछ वाकई अच्छे और महान नेता हैं, लेकिन भारत उनका (ट्रंप) दोस्त है। इस पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने जवाब दिया, ‘‘मोदी, साझा दोस्त हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की।
खास बात है कि भारत सरकार पहले भी अप्रत्यक्ष रूप से ट्रंप प्रशासन के दावे का खंडन करती रही है। आधिकारिक बयानों में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद सीजफायर हुआ था। इससे पहले ट्रंप मध्यस्थता करने की बात कर चुके हैं। जिसपर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जम्मू और कश्मीर से जुड़े किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।