Murder of Young Woman in Pandey Market Linked to Failed Rape Attempt Police Arrest Suspect अयोध्या भागने के फिराक में था, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMurder of Young Woman in Pandey Market Linked to Failed Rape Attempt Police Arrest Suspect

अयोध्या भागने के फिराक में था, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

Basti News - बस्ती। पांडेय बाजार में रेप में नाकाम रहने पर युवती की हत्या किए जाने

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 22 May 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या भागने के फिराक में था, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

बस्ती। पांडेय बाजार में रेप में नाकाम रहने पर युवती की हत्या किए जाने के मामले में शक की सुई कई दिशाओं में घूम रही थी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में अहम सुराग मिलने पर अयोध्या भागने की कोशिश के दौरान बुधवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि वारदात में जुटी पुलिस टीमों ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इस दौरान एक व्यक्ति युवती के पीछे-पीछे जाते नजर आया। मुखबिर तंत्र व आसपास के लोगों से पूछताछ में उसकी पहचान ताहिरा हॉस्पिटल के पीछे, स्टेशन रोड पुरानी बस्ती निवासी मनोज के रूप में हुई।

पूछताछ में यह भी पता चला कि वह पास के एक बैंक में दैनिक वेतनभोगी के रूप में सफाई कर्मचारी का काम करता है। इसकी तस्दीक के लिए पुलिस बैंक में भी गई। आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस उसकी धरपकड़ में जुट गई। खुलासे के दौरान एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी आदि मौजूद रहे। काम के तलाश में आई युवती को मिली मौत एसपी ने बताया कि संतकबीरनगर जिले के दुधारा थानाक्षेत्र के विजयी देवरिया निवासी युवती पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार निवासी रामप्रकाश गुप्ता उर्फ रामू की लोहिया डेयरी की गोशाला में करीब एक सप्ताह पूर्व काम करने के लिए आई थी। यहां उसे पगार के तौर पर साढ़े चार हजार रुपये मिलने थे। उसके साथ पांच साल का बच्चा और उसकी बहन भी रहती थी। उसकी बहन की शादी उसके देवर से हुई है। युवती का पति वर्तमान में दिल्ली में नौकरी करता है। गोशाला के पास ही उनके परिवार का एक खंडहरनुमा मकान है। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आसपास के लोगों ने खंडहर से धुआं उठते देखा तो भीड़ जुट गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। अंदर जाकर देखा तो एक युवती का जला हुआ शव पड़ा मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।