सरयू नदी में डूबने की आशंका, तलाश शुरू
Basti News - बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र में सरयू नदी के ठोकर नंबर 10 के पास एक व्यक्ति

बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र में सरयू नदी के ठोकर नंबर 10 के पास एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की सहयोग से खोजबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि छावनी थानाक्षेत्र के रूपगढ़ गांव रामबरन (55) पुत्र छोटेलाल घर से बिना बताए निकले थे। कई घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन करने लगे। उनके बेटे अखिलेश कुमार ने बताया कि पिता काफी समय से बीमार चल रहे हैं। लखनऊ से दवा चल रही है। कई घंटे बाद जब पिता घर नहीं आए तो खोजते हुए सरयू नदी के ठोकर नंबर 10 पर पहुंचे।
यहां नदी किनारे उनका चप्पल था। चप्पल मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि रामबरन नदी में डूब गए। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।