अवैध संबंध का विरोध करने पर सेवानिवृत चौकीदार कर दी हत्या
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और गंडासा बरामदददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव के सेवानिवृत चौकीदार गोपाल चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या...

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और गंडासा बरामद मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव के सेवानिवृत चौकीदार गोपाल चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या एक विवाहिता से अवैध संबंध का विरोध करने पर की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों हीरालाल यादव और सुनील यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और गड़ासा को भी बरामद किया गया है। मंगलवार को मीरगंज थाना परिसर में एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि हत्या की वजह अवैध संबंध है।
जिसमें मृतक गोपाल चौधरी रोड़ा बन रहा था। अनुसंधान के दौरान मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि सेवानिवृत चौकीदार के घर के सामने आरोपी हीरालाल यादव की गुमटी है। वहीं गांव की एक शादीशुदा महिला का अक्सर आना-जाना रहता था। गोपाल चौधरी को इसकी भनक लग गई थी। उन्होंने आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बाज नहीं आया। बाद में चौकीदार के भेद खोल देने के डर से उसकी हत्या की साजिश रची गई। घटना वाले दिन गांव में एक जन्मदिन समारोह में डीजे तेज आवाज में बज रहा था। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने कुल्हाड़ी और गड़ासा से गोपाल चौधरी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शक से बचने के लिए आरोपी घटना स्थल पर मौजूद रहे और परिजनों को मदद भी करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।