पुलिस की पाठशाला से लोगों को जागरूक किया गया
पुलिस की पाठशाला से लोगों को जागरूक किया गया फरीदाबाद। पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग

पुलिस की पाठशाला से लोगों को जागरूक किया गया फरीदाबाद। पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सेक्टर 15, 16 और अजरौंदा में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाया। इसमें ऑटो चालकों, रेहड़ी-पटरी वालों और छात्रों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना जरूरी है, और साइबर ठगी से कैसे बचा जाए। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को सुरक्षित और सतर्क बनाना है। करीब 150 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया। पुलिस टीम लगातार शहरभर में इस तरह के कार्यक्रम चला रही है। ------ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई बल्लभगढ़।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 10,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यात्रा अग्रवाल कॉलेज से शुरू होकर अग्रवाल पब्लिक स्कूल तक पहुंची। इसमें देशभक्ति के नारे लगे और जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। इस आयोजन का उद्देश्य सेना के शौर्य को सम्मान देना और युवाओं में देशभक्ति की भावना बढ़ाना था। यात्रा के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति गीतों और प्रस्तुतियों से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।