महिला ने लगाया मारपीट और ब्लैक मेलिंग का आरोप
देघाट निवासी एक महिला ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर महिला ने लगाया मारपीट और मेलिंग का आरोप महिला ने लगाया मारपीट और मेलिंग का आरोप

अल्मोड़ा। देघाट थाने में एक महिला ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति समेत ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। इंटरनेट मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल किया। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भरसोली गांव निवासी एक महिला का कहना है कि उसका विवाह जून 2013 में विनय निवासी माडल टाउन के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता रहा। गला दबाकर छत से फंकने की धमकी दी गई। आरोप है कि सास और ननद भी मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे।
इससे परेशान होकर वह मायके आ गई। बताया कि मायके आने के बाद मंगलवार को उनके पति उनको लेने आए। वह मासी मंदिर गई थी। उसके साथ बहन की बेटी भी थी। आरोप है कि पति ने कार में उसके साथ मारपीट की। पीड़ित महिला ने पति और ससुरालियों से भविष्य में जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।