Two Women Arrested for Theft at Durga Temple Over 3000 Rupees Recovered थावे दुर्गा मंदिर परिसर से धरायीं महिला चोरों पर प्राथमिकी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTwo Women Arrested for Theft at Durga Temple Over 3000 Rupees Recovered

थावे दुर्गा मंदिर परिसर से धरायीं महिला चोरों पर प्राथमिकी

दोनों महिलाएं भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव की रहने वालींड़ी गईं दो महिला चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मंगलवार को दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 21 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
थावे दुर्गा मंदिर परिसर से धरायीं महिला चोरों पर प्राथमिकी

दोनों महिलाएं भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव की रहने वालीं एक के पास से 1450 व दूसरे के पास से 1830 रुपए मिले थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर परिसर से सोमवार को पकड़ी गईं दो महिला चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मंगलवार को दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी में टीओपी प्रभारी ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे मंदिर परिसर में भीड़भाड़ के दौरान दो महिलाएं संदिग्ध रूप से बार-बार लाइन में घूम रही थीं। संदेह होने पर महिला चौकीदार बेबी देवी और ज्ञानती देवी ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया।

पकड़े जाने के समय उनके पास पूजा सामग्री या प्रसाद जैसा कुछ नहीं था। तलाशी लेने पर सालू देवी के पर्स से 1450 रुपए और मुस्कान उर्फ करिश्मा देवी के पर्स से 1830 रुपए बरामद हुए। दोनों भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव की रहने वाली हैं। पुलिस का कहना है कि सोमवार और शुक्रवार को मंदिर में भारी भीड़ रहती है, जिसका फायदा उठाकर ये महिलाएं चेन, पर्स और मोबाइल जैसी वस्तुएं चोरी करती थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।