सात दिनों के अंदर आवास निर्माण शुरू करने का निर्देश, डीडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा
चंदवारा में डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। लाभुकों को चिन्हित किया गया जो आवास बनाने में रुचि नहीं ले रहे थे। उन्हें 7 दिनों में निर्माण शुरू...

चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सभागार में योजनाओं की समीक्षा को लेकर डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक हुई। बैठक में बीडीओ, सीओ के अलावे विभिन्न विभागों के कर्मी शामिल थे। बैठक में योजनाओं की प्रगति आदि पर चर्चा हुई। वहीं अबुआ आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्हें प्रथम किश्त की राशि प्राप्त होने के 60 दिन बीतने के बावजूद भी आवास बनाने में रुचि नहीं ले जारी थी, वैसे लाभुकों को चिन्हित किया गया। साथ हीं चार अलग-अलग टीम बनाकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया गया। टीम के द्वारा लाभुकों को सात दिनों के अंदर आवास प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
ऐसा नहीं होने पर लाभुकों को खाते से राशि रिकवर की जाएगी। बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आवास बनाने के लिए प्रथम किश्त की राशि खाते में भुगतान किया गया है, लेकिन 60 दिन बीतने के बावजूद भी लोग आवास बनाने में सुस्ती दिखा रहे थे। उसे लाभुकों को चिन्हित किया गया और उन्हें थाना में लाकर पीआर बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया है। मौके पर सीओ अशोक कुमार, बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।