Wheelchair Basketball Tournament by Special Achievers Charitable Trust in Faridabad व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट 23 मई को, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWheelchair Basketball Tournament by Special Achievers Charitable Trust in Faridabad

व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट 23 मई को

फरीदाबाद में स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट 23 और 24 मई को व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री मनसुख लाल मानडविया मुख्य अतिथि होंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 21 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट 23 मई को

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट 23 व 24 मई को व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट मानव रचना यूनिवर्सिटी में आयोजित करेगा। इसे लेकर बुधवार को सेक्टर-21सी के सामुदायिक भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा, चेयरपर्सन माधवी हंस,मानव रचना एजूकेशन इंस्टीट्यूशन के खेल निदेशक सरकार तलवार, संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) उपस्थित रहे। माधवी हंस ने बताया कि दो दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में केंद्रय खेल मंत्री मनसुख लाल मानडविया मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, महापौर प्रवीण जोशी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहेंगे।

दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने और समाज में उनकी अलग पहचान बनाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीम हिस्सा लेंगी। -------- एसएमसी का पुनर्गठन किया गया फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों, चुनौतियों और आगामी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसएमसी की बैठक एक सामूहिक मंच है, जहां विद्यालय परिवार और अभिभावक मिलकर शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करते हैं। उन्होंने अभिभावकों के विचारों और सुझावों को विद्यालय की प्रगति में अहम बताया। बैठक में जितेंद्र यादव भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन के बीच संवाद को और मजबूत करने की आवश्यकता है, जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहूलियत हो। इसके अतिरिक्त अजय गर्ग , ब्रह्मदेव यादव और स्थानीय समाजसेवियों ने भी बैठक में सक्रिय योगदान देते हुए अभिभावकों और विद्यालय के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैठक में पीजीटी दीपांजली शर्मा ने भी स्वास्थ्य, स्वच्छता, छात्र हित गतिविधियों एवं खेल संवर्धन से जुड़े विषयों पर विस्तार से अभिभावकों को अवगत कराया। ---------- नेशनल गेम्स पदक विजेताओं सम्मानित करेगा खेल विभाग फरीदाबाद। खेल विभाग हरियाणा पंचकूला ने उत्तराखंड में संपन्न हुए 38वें नेशनल गेम्स में पदक प्राप्त करने वाले एवं प्रतिभागिता करने वाले हरियाणा के खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने हेतु खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यकारी जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि जिन खिलाड़ियों नेशनल गेम्स भाग अथवा पदक प्राप्त किया था। वह haryanakhelcashaward.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ------- समाप्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।