गांव में नहीं मिल पा रहा पीने का पानी
Etah News - बुधवार को डीएम प्रेम रंजन सिंह को क्षेत्र की पानी की समस्याओं पर ज्ञापन दिया गया। हर घर नल योजना पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने पानी की टंकी के फटने के कारण हो रही परेशानी का उल्लेख किया। डीएम ने समाधान...

बुधवार को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम प्रेम रंजन सिंह को ज्ञापन दिया। हर घर नल योजना के बारे में बताया गया। पानी के लिए पूरा क्षेत्र परेशान है। डीएम ने समाधान कराने का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर, महासचिव शिव प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, बॉबी, रामनरेश सहित तमाम लोग कलक्ट्रेट पर पहुंच गए। इन्होंने नगला बख्ती, ग्राम पंचायत मींसाकलां के अलावा जलेसर में पानी समस्या के लिए सरकार की ओर से पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। प्लास्टिक की टंकी तेज आवाज के साथ फट गई।
अब गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।