स्कूलों में स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं रहने पर नहीं कटेगी बिजली
बिजली कटने पर पुश बटन दबाने से दोबारा बहाल हो जाएगी आपूर्तिमारे प्रतिनिधि। अब जिले के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं रहने पर बिजली नहीं कटेगी। स्मार्ट मीटर के पुश बटन दबाते ही पहले...

बिजली कटने पर पुश बटन दबाने से दोबारा बहाल हो जाएगी आपूर्ति - 72 घंटे के अंदर सूचना देने पर तीन माह तक होगी निर्बाध आपूर्ति बैकुंठपुर/गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। अब जिले के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं रहने पर बिजली नहीं कटेगी। स्मार्ट मीटर के पुश बटन दबाते ही पहले जैसी बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी। यह सुविधा शिक्षा विभाग व बिजली कंपनी ने वैकल्पिक तौर पर शुरू की है। जिसके तहत बिजली कटने की स्थिति में भी तीन माह तक निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी। बिजली कटने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक या शिक्षक द्वारा पुश बटन दबाने और 72 घंटे के भीतर कनीय अभियंता को सूचना देने पर स्कूल की उपभोक्ता संख्या को तीन माह के लिए अपग्रेड कर दिया जाएगा।
इसके बाद स्मार्ट मीटर स्वतः तीन महीने तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करता रहेगा। अब तक बिजली कंपनी ने जिले के करीब 2000 स्कूलों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया है। नई व्यवस्था से स्कूली छात्रों को गर्मी के दिनों में राहत मिलेगी। पंखों के संचालन के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति के लिए मोटर पंप भी निर्बाध रूप से चल सकेंगे। इससे पठन-पाठन कार्य भी बिना किसी व्यवधान के सुचारु रूप से जारी रहेगा। बिजली कंपनी के अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि स्कूलों में बिजली कटने को लेकर अब प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को चिंता की जरूरत नहीं है। स्मार्ट मीटर के पुश बटन दबाकर और 72 घंटे के अंदर सूचना देकर तीन महीने के लिए बिजली आपूर्ति कराई जा सकती है। सभी कनीय अभियंताओं को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।