वृद्ध और दिव्यांग वोटरों को मिलेगी बूथों पर विशेष सुविधा
राज्य निर्वाचन आयोग वृद्ध और दिव्यांग वोटरों को बूथों में विशेष सुविधाएं प्रदान करेगा। आगामी चुनावों में इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। अपर समाहर्ता पुनम कुजूर ने बैठक में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग वृद्ध और दिव्यांग वोटरों को बूथों में कई सुविधा प्रदान करेगी। आने वाले चुनाओं में ऐसे वोटरों को संबंधित बूथों में पहला वोटर बनाया जाएगा। वहीं इन वोटरों के लिए बूथों में कई अतिरिक्त सुविधा बहाल की जाएगी। इसे लेकर बुधवार कोअपर समाहर्ता पुनम कुजूर ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये। बैठक मे मतदान केंद्रों में वृद्ध व दिव्यांग वोटरों के लिए हर जरूरी सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। इसके लिए सिविल सर्जन को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी दिव्यांगजनों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
उन वोटरों के बूथों की पहचान कर मार्किंग की जाएगी। दिव्यांग के लिए कार्य करने वाले संस्थाओं को भी इसे लेकर सक्रिय किया जाएगा। बूथों में रैंप के साथ-साथ वृद्ध व दिव्यांग वोटरों के लिए शौचालय एवं पेयजल की भी सुविधा बहाल की जाएगा। आने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भी इस तरह की तैयारी चल रही है। ऐसे वोटरों को अवेयर किया जा रहा है। अपर समाहर्ता ने बताया कि बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को वृद्ध व दिव्यांग वोटरों के लिए जरूरी सुविधाएं बहाल का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को बूथों में पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है। बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गौडविन कुजूर, समाज कल्याण पदाधिकारी कनक लता तिर्की समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।