आरपीवाई बीएड कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ के तहत एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने बताया कि यह प्रकोष्ठ छात्रों की समस्याओं...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय के शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार व सहायक प्राध्यापक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय के शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ का उपयोग किये जाने सहित अन्य बिंदुओं से अवगत कराया। वहीं प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं के शिकायतों एवं माँगों के समाधान एवं निबटारे हेतु एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित है। यह प्रकोष्ठ छात्र सहायता पटल के रूप में भी कार्य करता है।
महाविद्यालय में एक समभाव का वातावरण बनाये रखकर पठन-पाठन हेतु उचित माहौल प्रदान करना प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य है। शिकायत निवारण के माध्यम से संस्था के गुणात्मक विकास में सहयोग देना। वहीं इसके लिए शिकायत निवारण पेटिका महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्शन के पास एक शिकायत निवारण पेटिका लगाई गई है। छात्र व/छात्राएं अपनी शिकायतें लिखकर, इसमें आवश्यक कार्यवाही हेतु डाल सकते है। मंच संचालन प्रशिक्षु सुनील कुमार ने किया। मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार, राजेश पांडेय, मो. सेराज, विनोद यादव, रविभूषण सिंह, आनंद कुमार, खुर्शीद अली, अनिल कुमार, किशोर वर्मा, कमलेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डॉ. हरचरण सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, सेण्टू कुमार, गौरव सिन्हा, सहित प्रशिक्षु तबस्सुम परवीन, नेहा, ज्योति, चंचल, प्रीति, संजना, पूजा, अंजलि, प्रिया, प्रिंस, पंकज, अजित, दिलीप, रेवल, रवि, मुन्ना, विजय, रोहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।