Amrit Mission 2 0 Tree Plantation Campaign Under Women for Tree Initiative in Kodarma पौधरोपण अभियान के लिए किया स्थल भ्रमण, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAmrit Mission 2 0 Tree Plantation Campaign Under Women for Tree Initiative in Kodarma

पौधरोपण अभियान के लिए किया स्थल भ्रमण

कोडरमा में नगर विकास और आवास विभाग के निर्देशानुसार अमृत मिशन 2.0 के तहत 'वूमेन फॉर ट्री कैंपेन' के अंतर्गत पौधरोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है। नगर पंचायत प्रशासन ने 12 स्थलों का चयन किया है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 21 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
पौधरोपण अभियान के लिए किया स्थल भ्रमण

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर विकास और आवास विभाग के निर्देशानुसार अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत पौधरोपण अभियान वूमेन फॉर ट्री कैंपेन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l इसको लेकर बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन शंभू प्रसाद कुशवाहा प्रशासक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए टीम बनायी गयी है। टीम के सभी सदस्य आपस में समन्वय स्थापित करते हुए साइड विजिट कर रहे हैं। भ्रमण का उद्देश्य उक्त स्थल पर पूर्व से लगे पेड़, वर्तमान में लगने वाले पेड़ों का आकलन कर, संख्या क्षेत्रफल आकलन कर प्रतिवेदन प्रपत्र तैयार करना है। जिससे अभियान के द्वितीय चरण 5 जून से 31 अगस्त तक सभी स्थलों में वृक्षारोपण किया जा सके l नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत कुल 12 स्थलों का चयन किया गया है , जिसमें बुधवार को चार स्थलों का भ्रमण किया गया।

इसमें बागीटांड़ स्टेडियम के पास तालाब, दुखहरनी तालाब, सामुदायिक भवन बाहेरवांटांड, प्रेम सागर तालाब शामिल है l मौके पर नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहु अभियंता, विशाल कुमार साव, दिग्विजय कुमार, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, बसंत कुमार निरंजन कुमार, विधि सहायक, रश्मि सिन्हा, सामुदायिक संसाधन सेविका रेणु देवी, नीलम देवी विशाल, शिवम्, गोपी तथा सितारा स्वयं सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रहीं l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।