Severe Thunderstorm and Rain Causes Disruption in Sonbhadra India आंधी-पानी ने मचाई तबाही, सैकड़ों गांवों के बिजली गुल, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSevere Thunderstorm and Rain Causes Disruption in Sonbhadra India

आंधी-पानी ने मचाई तबाही, सैकड़ों गांवों के बिजली गुल

Sonbhadra News - सोनभद्र में बुधवार को मौसम अचानक बदल गया। तेज आंधी और बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बभनी क्षेत्र में बारिश के बाद उमस बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 21 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-पानी ने मचाई तबाही, सैकड़ों गांवों के बिजली गुल

सोनभद्र। सोनांचल में बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। कभी धूप तो कभी बादल छाने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही थी। वहीं दोपहर में हुई बूंदाबादी के बाद लोगों ने कुछ देर के लिए उमस से राहत महसूस की लेकिन फिर धूप निकलने पर उमस भरी गर्मी बढ़ गई। इससे लोगों को पसीने से तर बतर देखा गया। सोनांचल में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट लिया। बुधवार की सुबह बादल छा गए। हालांकि बीच-बीच में धूप तेज हो जा रही थी। दोपहर में अचानक बादल छाने के बाद बूंदाबादी शुरु हो गई।

इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 39.2 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार की दोपहर को बूंदाबदी के बाद फिर धूप निकलने से उमस बढ़ गई। इससे उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तर बतर देखे गए। देर शाम तक लोगों को उमस से राहत मिलती नहीं दिख रही थी। बभनी ब्लाक क्षेत्र के घघरा, बरवे, बकुलियां, सागोबांध, अहिरबुढवां, चैनपुर, परसाटोला आदि इलाकों में बुधवार की दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और चमक-गरज के साथ बारिश शुरु हो गई। क्षेत्र में कहीं हल्की बारिश तो कहीं जोरदार बारिश हुई। मौसम में परिवर्तन देखा गया। सुबह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों को रहता महसूस किया गया। तेज हवा बारिश के बीच बभनी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद है। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। बारिश के बाद उमस से लोग बेहाल रहे। दक्षिणांचल में बुधवार की दोपहर आई तेज आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी और बारिश के कारण बभनी, दुद्धी और बीजपुर के कई स्थानों पर दर्जनों पेड़ गिर गए। वहीं दुद्धी- विण्ढमगंज और बभनी-बीजपुर मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटे भर यातायात बाधित रहा। पेड़ को हटवाकर यातायात को बहाल किया गया। आंधी में कई बिजली के खंभे भी धराशायी हो गए। इससे दक्षिणांचल के सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बभनी क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बाद करीब दो बजे क्षेत्र में अचानक मौसम में बदलाव हुआ। तेज आंधी तूफान के साथ बिजली की चमक और गरज के साथ बारिश भी शुरू हो गई। इसके साथ ही तेज आंधी तूफान से बभनी - बीजपुर मार्ग पर तीन जगहों राजकीय इंटर कालेज चपकी, पैट्रोल पंप और प्रमोद होटल के पास पेंड गिर जाने से आवागमन एक घंटे तक बाधित हो गया। मार्ग जाम होने की खबर लगते ही वन क्षेत्राधिकारी बभनी प्रेम प्रकाश चौबे मौके पर पहुंच कर मुख्य मार्ग पर गिरे पेंड को काटकर हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका। इसके साथ ही आंधी तूफान से बिजली के खंभे और तार टूटकर गिर पड़े। जिसके वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं बीजपुर क्षेत्र में बुधवार की दोपहर में अचानक आए आंधी तूफान से सिंदूर के धरतीड़ाड़ टोला में विशालकाय महुआ का पेड़ टूटकर गिरने से श्याम बिहारी पांडेय का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। छतिग्रस्त हो गया है। आंधी तूफान इतना तेज था कि कई गांवों में महुआ, लिप्टस, आम का के कई पेड़ धराशायी हो गए। पेड़ गिरने से बभनी- बीजपुर मार्ग घंटे भर बाधित रहा। वहीं आंधी तूफानसे कई बिजली के खंभे धराशायी हो गए। इससे नधिरा, सिरसोती सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। क्षेत्र के अंजानी, बकरिहवा, पिंडारी, जरहा, महुली, खमहरिया, रजमिलान, महरीकला, नेमना, बीजपुर, सिरसोती सहित कई गावों में अंधेरा पसर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।