Delhi government revokes order cancelling leaves of officials in wake of tensions with Pakistan दिल्ली में कर्मचारियों को बड़ी राहत, रेखा गुप्ता सरकार ने वापस लिया परेशान करने वाला एक आदेश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi government revokes order cancelling leaves of officials in wake of tensions with Pakistan

दिल्ली में कर्मचारियों को बड़ी राहत, रेखा गुप्ता सरकार ने वापस लिया परेशान करने वाला एक आदेश

आदेश वापस लेने की जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द करने संबंधी 8 मई का उसका पिछला आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कर्मचारियों को बड़ी राहत, रेखा गुप्ता सरकार ने वापस लिया परेशान करने वाला एक आदेश

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए अपना वो आदेश वापस ले लिया है, जिसमें उसने अगले आदेश तक प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं। दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पीओके व पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैम्पों पर हमला करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया था। इसके बाद पाकिस्तान के साथ संघर्ष की आशंका को देखते हुए सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं।

आदेश वापस लेने की जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द करने संबंधी 8 मई का उसका पिछला आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। 8 मई के अपने आदेश में विभाग ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह का सैन्य संघर्ष होने से उत्पन्न किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं।

हालांकि कुछ दिन चले संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देशों ने तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला ले लिया। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने आतंकी हमला करते हुए 26 पर्यटकों की जान ले ली थी। जिसका बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के कोड नाम के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया था।