Jyoti Malhotra Pakistani agent Hassan India Pakistan tension Operation Sindoor मेरी शादी करवाओ.. ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी हैंडलर के बीच की बातचीत आई सामने, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJyoti Malhotra Pakistani agent Hassan India Pakistan tension Operation Sindoor

मेरी शादी करवाओ.. ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी हैंडलर के बीच की बातचीत आई सामने

Jyoti Malhotra news: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद ज्योति के बारे में नया खुलासा हुआ है। अपनी पाकिस्तानी एजेंट के साथ अपनी बातचीत में ज्योति लगातार पाकिस्तान के प्रति अपने भावनात्मक जुड़ाव को बयान रही है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
मेरी शादी करवाओ.. ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी हैंडलर के बीच की बातचीत आई सामने

Jyoti Malhotra news update: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही ज्योति और उसके पाकिस्तानी हैंडलर के बीच में एक बातचीत सामने आई है, जिसमें ज्योति इस्लामाबाद के प्रति अपने लगाव और को जताती दिख रही है। इससे पहले ज्योति की पर्सनल डायरी भी पुलिस के हाथ लगी थी, जिसमें उसने पाकिस्तान के बारे में और वहां के लोगों के बारे में बड़ी ही अच्छी बातें लिखी थीं।

यूट्यूब पर 'ट्रैवल विद जो' के नाम से ट्रैवल व्लॉग बनाने वाली ज्योति को हिसार पुलिस ने पिछले सप्ताह ही गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक ज्योति अपनी पाकिस्तानी यात्रा के बाद से ही लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट अली हसन के संपर्क में थी। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आपस में काफी बातचीत करते थे।

अधिकारियों के मुताबिक 33 साल की यूट्यूबर और हसन के बीच में सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स मिली हैं। इस बातचीत में मल्होत्रा, हसन से कहती है, "मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से करवा दो" पुलिस के मुताबिक ज्योति की इस बात से उसका पाकिस्तान के प्रति झुकाव साफ समझ आता है। इसके अलावा ज्योति ने हसन से अपनी बहुत सारी बातचीत कोड्स के जरिए की है, जिसे पुलिस लगातार डिकोड करने की कोशिश कर रही है।

अपडेट की जा रही है।