सिंगापुर में रह रही महिला के साथ देहरादून में 15 लाख की ठगी, ठगों ने इस बात का दिया था लालच
प्रार्थिनी ने उन पर भरोसा करते हुए 12 जून 2024 को एग्रीमेंट किया। आरोप है कि 20 फरवरी 2024 से 5 मई 2024 तक संदीप और सिमरन ने फ्रेंचाइजी सेटअप के नाम पर प्रार्थिनी से 14.94,603 रुपये लिए। इसके बाद पीड़ित पक्ष के छह लाख रुपये अन्य खर्च हुए।

सिंगापुर में रह रही महिला से देहरादून में ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने देहरादून में कैफे की फ्रेंचाइजी के नाम पर महिला से लाखों रुपये हड़प लिए। महिला का आरोप है कि फ्रेंचाइजी के नाम पर 14.94 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद करीब छह लाख सेटअप में खर्च हुए। मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
श्वेता शर्मा निवासी रक्षापुरम, लाडपुर वर्तमान में सिंगापुर में कार्यरत हैं। कहा कि संदीप सिंह और सिमरन निवासी इंदौर, मध्यप्रदेश से 19 मार्च 2024 को परिचय हुआ। दोनों ने चाय-वाय कैफे की फ्रेंचाइजी में निवेश का प्रस्ताव रखा। दावा किया कि यह खाद्य और पेय क्षेत्र में उभरता हुआ ब्रांड है और इसमें अच्छा मुनाफा होगा।
प्रार्थिनी ने उन पर भरोसा करते हुए 12 जून 2024 को एग्रीमेंट किया। आरोप है कि 20 फरवरी 2024 से 5 मई 2024 तक संदीप और सिमरन ने फ्रेंचाइजी सेटअप के नाम पर प्रार्थिनी से 14.94,603 रुपये लिए। इसके बाद पीड़ित पक्ष के छह लाख रुपये अन्य खर्च हुए।
इसके बाद कोई कारोबार नहीं हुआ। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि शिकायत संदीप सिंह और सिमरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायत श्वेता शर्मा की ओर से एनएस बिष्ट ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।