Rajasthan Royals IPL 2025 Report Card Team wins only 4 Games out of 14 know why RR did shameful performance IPL 2025 में क्यों लंबी दूरी तय नहीं कर पाए राजस्थान के रजवाड़े, जानिए RR का जहाज डूबने के 5 कारण, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rajasthan Royals IPL 2025 Report Card Team wins only 4 Games out of 14 know why RR did shameful performance

IPL 2025 में क्यों लंबी दूरी तय नहीं कर पाए राजस्थान के रजवाड़े, जानिए RR का जहाज डूबने के 5 कारण

IPL 2025 में राजस्थान के रजवाड़े क्यों लंबी दूरी तय नहीं कर पाए। राजस्थान की टीम शुरुआत में ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई थी। ऐसे में अब सीजन समापन के बाद RR का जहाज डूबने के 5 कारण जानिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में क्यों लंबी दूरी तय नहीं कर पाए राजस्थान के रजवाड़े, जानिए RR का जहाज डूबने के 5 कारण

IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस से तो राजस्थान रॉयल्स का पत्ता पहले ही कट चुका था और अब 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी टूर्नामेंट से फ्री हो गए, क्योंकि सभी 14 लीग मैच राजस्थान रॉयल्स ने खेल लिए हैं। आखिरी मैच में टीम को जीत भी मिली, लेकिन कुल मिलाकर टीम 4 ही मुकाबले इस सीजन जीत पाई। 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहली बार राजस्थान रॉयल्स लीग फेज में 10 मैच हारी। प्लेऑफ्स की दावेदार मानी जा रही इस टीम के साथ ऐसा क्या हुआ कि टीम सिर्फ 4 ही मैच पाई। इसके पांच कारण जान लीजिए।

1. कप्तान अनफिट अंदर-बाहर

राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन शुरुआत में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेले। रियान पराग ने कप्तानी की। हालांकि, बाद में वे कप्तान के तौर पर लौटे तो कुछ ही मैचों के बाद चोटिल हो गए। इसके बाद आखिरी के दो मुकाबलों में वे खेले। इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा। रियान पराग ने 8 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से सिर्फ दो मैच जीते। वहीं, संजू सैमसन ने इस सीजन 6 में से 2 ही मुकाबले टीम को जिताए। उनके अनफिट और अंदर-बाहर होने से टीम कॉम्बिनेशन पर भी असर पड़ा।

ये भी पढ़ें:मुंबई और दिल्ली को कैसे मिलेगा IPL के प्लेऑफ्स का टिकट, जानिए हर एक सिनेरियो

2. करीबी मैच हारे

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन प्लेऑफ्स के लिए आसानी से क्वॉलिफाई कर सकती थी, लेकिन टीम ने कई करीबी मुकाबले गंवाए, जिसके कारण टीम सिर्फ चार ही मैच जीत पाई। सिर्फ करीबी मैचों की ओर देखें तो टीम 1 रन, 2 रन, 6 रन, 10 रन और 11 रनों के अंतर से मैच हारी। एक मैच सुपर ओवर में भी गया। उसे भी टीम हारी। अगर इनमें से चार भी मैच राजस्थान की टीम जीत जाती तो टॉप 4 में पहुंचने की दावेदार होती।

3. मैच फिनिशर नहीं

राजस्थान रॉयल्स के साथ तीसरी सबसे बड़ी समस्या मैच फिनिशर की थी। ध्रुव जुरेल ने कुछ मौकों पर अच्छा काम जरूर किया, लेकिन शिमरोन हेटमायर और शिवम दुबे उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी उम्मीद उनसे थी। वे एक भी मैच को अपने दम पर फिनिश नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा टीम ने भुगता।

ये भी पढ़ें:मुंबई-दिल्ली के बीच आज प्लेऑफ्स के लिए होगा महासंग्राम, जानिए क्या है पिच Report

4. खराब गेंदबाजी

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी भी खराब थी। इस बार राजस्थान रॉयल्स का एक भी गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 और टॉप 10 तो छोड़िए टॉप 20 में भी शामिल नहीं था। 25वें नंबर पर वानिंदु हसरंगा, 26वें पर जोफ्रा आर्चर और 27वें नंबर पर महीश तीक्षणा हैं। सभी ने 11-11 विकेट निकाले हैं। कोई भी ऐसा बॉलर राजस्थान का नहीं था, जिसका इकॉनमी रेट 9 या इससे कम का हो, जिसने कम से कम 5 मैचों में गेंदबाजी की हो।

5. विदेशी खिलाड़ी फ्लॉप

राजस्थान रॉयल्स को वैसे तो अपने इंडियन प्लेयर्स पर ही भरोसा था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जिस भी विदेशी खिलाड़ी को मौका मिला, उस हर एक खिलाड़ी ने निराश किया। फिर चाहे बात शिमरोन हेटमायर की हो, जोफ्रा आर्चर की हो, वानिंदु हसरंगा की हो, महीश तीक्षणा की हो या फिर फजलहक फारुकी और क्वेना मफाका की हो। सभी ने गेंद और बल्ले से निराश किया। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।