WI vs IRE ODI: आयरलैंड के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज की 124 रन से शर्मनाक हार, न बल्लेबाजी चली और न गेंदबाजी
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रन के विशाल अंतर से हरा दिया है। कैरेबियाई टीम पहले गेंदबाजी में फ्लॉप रही, फिर बल्लेबाजी में उससे भी बुरा हाल हुआ।

वेस्टइंडीज और मेजबान आयरलैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले ही मैच में बुधवार को बड़ा उलटफेर हुआ। 2 बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज को आयरलैंड के हाथों 124 रन के विशाल अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी है। आयरिश बल्लेबाज एंड्रयू बलबिर्नी को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डबलिन में खेले गए सीरीज के पहले मैच में साई होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 304 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 179 रन पर आउट हो गई।
जीत के लिए 304 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत काफी खराब रही। 3 रन पर ही उसे एविन लेविस के रूप में पहला झटका लगा। 71 रन बनते-बनते उसके 6 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे। सातवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी के बाद लगा कि वेस्टइंडीज की उम्मीदें अभी जिंदा है। लेकिन रोस्टन चेज के आउट होते ही बाकी के 3 बल्लेबाज भी कुल स्कोर में सिर्फ 8 रन जोड़कर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। मैथ्यू फोर्ड और जस्टिन ग्रिव्स ने 17 गेंद में 35 रन की तेज पारी खेली। आयरलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो बैरी मैककार्थी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जॉर्ज डॉकरेल ने 3, थॉमस माएस और जोश लिटल ने 1-1 विकेट झटके।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद आयरलैंड ने बैटिंग की शुरुआत की। उसके दोनों ओपनर ने शानदार शुरुआत दिलाई। एंड्रयू बलबिर्नी और पॉल स्टर्लिंग के बीच पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। बलबिर्नी ने 138 गेंदों में 112 रन की शतकीय पारी खेली। स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने अर्धशतक जड़े। स्टर्लिंग ने 64 गेंद में 54 तो टेक्टर ने 51 गेंद में 56 रन की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में लोरकान टकर ने टी-20 के अंदाज में बैटिंग करते हुए 18 गेंद में 30 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो मैथ्यू फोर्ड ने 3 और अलजारी जोसेफ ने 2 विकेट हासिल किए। एक विकेट रोस्टन चेज के नाम रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, एविन लेविस, किसी कार्टी, साई होप (कप्तान), आमिर जंगू, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, मैथ्यू फोर्ड, अलजारी जोसेफ, गुदाकेश मोटी और शमर जोसेफ।
आयरलैंड- एंडी बलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), केड कैरमाइकल, हैरी टेक्टर, लोर्कान टकर, जॉर्ज डॉकरेल, थॉमस मेस, एंडी मैकब्रिन, बैरी मैककार्थी, जोश लिटल औलियाम मैककार्थी।