सिंगापुर से डिप्लोमा व नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये हड़पे
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। सिंगापुर से डिप्लोमा कराने व नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से करीब सात लाख रुपये की धनराशि हड़प ली गई। रुपये वापस मांगने पर

सिंगापुर से डिप्लोमा कराने व नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से करीब सात लाख रुपये की धनराशि हड़प ली गई। रुपये वापस मांगने पर पीड़ित से मारपीट की गई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संभल जिले के राया बुजुर्ग निवासी मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद तफसीर का कहना है कि वह करीब 15 वर्ष से अपने नाना के यहां क्षेत्र के गांव कटाई में रह रहा है। इस दौरान बीते दिनों रजबपुर निवासी मुदस्सिर व मुजम्मिल उसे मिले और कहा कि वह सिंगापुर में होटल मेनेजमेंट का डिप्लोमा दिलाने के संग उसकी नौकरी लगवा देंगे।
करीब सात लाख रुपये का खर्च इसमें बताया। नदीम ने साल 2023 से 24 तक उक्त धनराशि आरोपियों के कहे मुताबिक जमा कर दी। आरोप है कि इसके बाद सिंगापुर भेजना तो दूर छह माह बाद आरोपी फोन पर बात करने से भी कतराने लगे। बीती 30 मार्च को आरोपी भानपुर फाटक पर मिले। उसने अपने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की सुनवाई नहीं की तो उसने अदालत की शरण ली। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में अदालत के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।