व्यंग्यकार शरद जोशी की जयंती मनाई
फारबिसगंज में इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी की जयंती मनाई। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने की। साहित्यकारों ने शरद जोशी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। इंद्रधनुष साहित्य परिषद द्वारा स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में बुधवार को प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव एवं संचालन मनीष राज ने किया। इस मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों के द्वारा प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया।सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा की हिंदी के व्यंग रचनाकार शरद जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन में 21मई 1931ई. को हुआ था। सेवानिवृत्त बीईओ प्रमोद कुमार झा ने बताया कि वे देश के पहले व्यंग्यकार थे।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में सुनील दास,अरविंद ठाकुर और हरिनंदन मेहता ने कविता पाठ किया। समारोह में विनोद कुमार तिवारी, दिलीप सिंह , सभाध्यक्ष हेमंत यादव शिव नारायण चौधरी, रामस्वरूप कुमार,पलकधारी मंडल,शिवराम साह सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।