बार चुनाव के लिए बिके 11 पर्चे
Azamgarh News - मेंहनगर में तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बुधवार को 11 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मंत्री पद के लिए फार्म बिके। 82 अधिवक्ता मतदाता सूची में शामिल हैं। नामांकन...

मेंहनगर। तहसील बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न पदो के लिए कुल 11 पर्चो की बिक्री हुई। इनमें अध्यक्ष पद पर दो फार्म, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक फार्म, मंत्री पद के लिए दो फार्म के अलावा अन्य पदों के लिए छह नामांकन फार्म बिके। सहायक निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह बताया गया कि 82 अधिवक्ता मतदाता सूची में सम्मिलित है। 23 मई तक नामांकन पत्रों का विक्रय, 24 मई को नामांकन, 26 मई को पर्चा की जांच और 27 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 मई को चुनाव कराया जाएगा।
उसी दिन मतों की गणना करते हुए परिणाम घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।