संभल हिंसा के एक और आरोपी की जमानत याचिका खारिज
Sambhal News - संभल हिंसा मामले में कोर्ट ने लगातार जमानत याचिकाएं खारिज की हैं। मंगलवार को पांच और बुधवार को एक जमानत याचिका खारिज की गई। पिछले वर्ष शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत हो...

संभल हिंसा मामले में कोर्ट लगातार जमानत याचिकाएं खारिज कर रहा है। मंगलवार को पांच जमानत याचिकाएं खारिज की गई थीं। बुधवार को सुनवाई के बाद एक और जमानत याचिका खारिज कर दी गई। पिछले वर्ष संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान पथराव, तोड़फोड़ व फायरिंग की गई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घायल हो गए थे। पुलिस ने 37 लोगों को नामजद करते हुए 3750 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें से अब तक करीब 85 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बड़ी संख्या में आरोपियों द्वारा जमानत के लिए प्रार्थना दिए जा रहे हैं और न्यायालय द्वारा लगातार जमानत याचिकाएं खारिज की जा रही हैं। बुधवार को संभल हिंसा के आरोपी थाना संभल के फरदीन की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गई। अभी तक कोर्ट 155 जमानत अर्जी खारिज कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।