बालू लदे ट्रैक्टर ने किशोर को रौंदा, विरोध में घंटों रोड जाम
पीरटांड़ में हरलाडीह ओपी के पास बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर प्रशांत कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे और अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्य...

पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड के हरलाडीह ओपी के पास बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हरलाडीह स्थित चांदनी चौक पर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। बाद में पीरटांड़ प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया। घटना के बाद हरलाडीह पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, हरलाडीह ओपी के पास बुधवार अलसुबह बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव के ही किशोर 14 वर्षीय प्रशांत कुमार पिता लाल बहादुर दत्ता की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन फानन में घायल प्रशांत को धनबाद ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशांत कुमार का शव वापस गांव आते ही ग्रामीणों का गुस्सा फट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग तथा अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ सड़क पर उतर गए। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया। ग्रामीणों ने हरलाडीह चांदनी चौक मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सड़क जाम होते ही दोनों ओर से बालू ढुलाई में लगे ट्रैक्टर की लंबी कतार लग गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अवैध बालू ढुलाई तथा नाबालिग ट्रैक्टर चालक की खुली छूट के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। आक्रोशित ग्रामीणों ने हरलाडीह ओपी प्रभारी के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया। घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारी वार्ता को लेकर घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों के साथ लंबी वार्ता के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा हरलाडीह मार्ग पर अवैध बालू ढुलाई, सड़क किनारे शराब की बिक्री पर रोक के अलावा नाबालिग वाहन चालकों पर रोक लगाने के लिए वाहन चेकिंग बेरियर लगाने पर सहमति बनी। इस दौरान हरलाडीह के रास्ते अवैध बालू ढुलाई में जुटे ट्रैक्टर मालिकों से धन संग्रह कर आश्रित को सहयोग राशि देने पर भी विचार किया गया। इधर घटना के बाद हरलाडीह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। इस बाबत अंचलाधिकारी गिरिजानंद किस्कू ने कहा कि अवैध बालू ढुलाई रोकने तथा वाहन चेकिंग बेरियर लगाने व मृतक के आश्रित को उचित मुवावजा पर सहमति बनी है। ग्रामीणों के साथ लम्बी वार्ता के बाद जाम हटा लिया गया है। रोज सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की होती है तस्करी: गौरतलब है कि हरलाडीह थाना क्षेत्र से रोज सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू की तस्करी होती है। शाम ढलते ही हरलाडीह मार्ग पर बालू का खेल चालू हो जाता है। बराकर नदी से अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर हरलाडीह के रास्ते धनबाद तक बालू भेजा जा रहा है। बालू ढुलाई में जुटे ट्रैक्टर के अधिकांश चालक नाबालिग बताए जाते हैं। वहीं कई ट्रैक्टर चालक नशे में धुत होकर ट्रैक्टर दौड़ाते हैं। ट्रैक्टर भगाने की होड़ में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वैसे इन सब मामलों से हरलाडीह पुलिस बेखबर होकर मूकदर्शक बैठी है। हालांकि सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा कितना असरदार होता है यह देखनेवाली बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।