पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों के चीत्कार से भर आईं आंखें
Mau News - गाजीपुर के नरवर में काशीदास पूजा समारोह के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से चार लोगों की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि तीन को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर...

मऊ। गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर में बुधवार सुबह काशीदास पूजा समारोह के लिए बांस लगाने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से झुलसे सात लोगों को फातिमा अस्पताल लाया गया, जहां चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। चारों मृतकों का पोस्टमार्टम मऊ जिला अस्पताल में एसडीएम कासिमबाद और क्षेत्राधिकारी की देखरेख में किया गया। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों के चीत्कार से लोगों की आंखें भर आईं।
पोस्टमार्टम के दौरान गाजीपुर और मऊ दोनों ही जिलों उच्चाधिकारी मौजूद रहे। गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर गांव में काशीदास की पूजा की तैयारी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। सातों घायलों को उपचार के लिए गाजीपुर जिला प्रशासन की टीम मऊ नगर क्षेत्र स्थित फातिमा अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों 33 वर्षीय छोटे लाल यादव पुत्र जयनाथ यादव, 19 वर्षीय अमन यादव पुत्र हीरा यादव, और पुन्नू यादव के दो पुत्रों 25 वर्षीय गोरख यादव और 32 वर्षीय रविन्द्र यादव उर्फ कल्लू को मृत घोषित कर दिया। चारों मृतकों का पोस्टमार्टम एसडीएम कासमाबाद संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी अनिलचंद तिवारी, मऊ क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय की देखरेख में जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में कराया गया। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय संतोष, 42 वर्षीय जितेन्द्र यादव, 20 वर्षीय भौरिक यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे परिजनों के चीत्कार से लोगों की आंखें भर आईं। तीन घायल वाराणसी रेफर : प्रभारी सीएमएस जिला संयुक्त अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने बताया गाजीपुर हादसे में आए चार लोगों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।