Top 5 Captains Who lost the most matches in IPL History MS Dhoni record will boggle your mind Gautam Gambhir in the list IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप 5 कप्तान, धोनी के माथे पर लगा ‘कलंक’; लिस्ट में गौतम गंभीर भी
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप 5 कप्तान, धोनी के माथे पर लगा ‘कलंक’; लिस्ट में गौतम गंभीर भी

IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप 5 कप्तान, धोनी के माथे पर लगा ‘कलंक’; लिस्ट में गौतम गंभीर भी

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप 5 कप्तानों की लिस्ट में एक विदेशी भी शामिल है। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी का रिकॉर्ड दिमाग चकरा देगा।

Md.Akram Thu, 22 May 2025 02:27 AM
1/5

एमएस धोनी

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच हारने का 'कलंक' एमएस धोनी के माथे पर लगा है। धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 234 मैचों में कप्तानी करने के बाद 97 बार हार का मुंह देखा। हालांकि, धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने (137) का रिकॉर्ड भी है। वह चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट की भी कमाल संभाल चुके हैं। धोनी को आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण फिर से पांच बार की चैंपियन सीएसके की कमान संभाली पड़ी लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

2/5

विराट कोहली

लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की 143 मैचों में बागडोर संभाली और 70 मर्तबा हार झेली। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी।

3/5

रोहित शर्मा

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने आईपीएल में बतौर कप्तान 158 मैच खेले और 67 शिकस्त का सामना किया। उन्होंने 2013 से 20123 तक मुंबई इंडियंस (एमआई) की कप्तानी की। रोहित के नेतृत्व में एमआई ने पांच आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

4/5

गौतम गंभीर

फेहरिस्त में चौथे पायदान पर गौतम गंभीर हैं। गंभीर ने आईपीएल में 129 मैचों में कप्तानी करने के बाद 57 गंवाए। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अलावा दिल्ली फ्रेंजाइडी का नेतृत्व किया। गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने दो खिताब अपने नाम किए।

5/5

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने आईपीएल में 83 मैचों में बागडोर संभालने के बाद 41 में हार का मु्ंह देखा। वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की कप्तानी की। उनकी अगुवाई में हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। वॉर्नर अब आईपीएल में नहीं खेलते। वह पिछले साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।