Family Protests Against Negligence at Private Clinic in Bihar Police Intervene मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा क्लीनिक में किया हंगामा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFamily Protests Against Negligence at Private Clinic in Bihar Police Intervene

मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा क्लीनिक में किया हंगामा

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा क्लीनिक में किया हंगामा मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा क्लीनिक में किया हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 21 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा क्लीनिक में किया हंगामा

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में बुधवार को मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ की भी सूचना है। हंगामा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। हालांकि, इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। नालंदा थाना क्षेत्र के ताजू बिगहा गांव निवासी टुन्नी केवट को 20 मई को क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। उसके परिजनों ने बताया कि 19 मई को पड़ोसी से हुए विवाद में उसके सिर में चोट लग गयी थी। अगले दिन चिकित्सक ने मरीज को हालत ठीक बताते हुए भर्ती कर लिया था।

दूसरे दिन सुई लगाते हुए मरीज की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया। इलाज के नाम पर मोटी रकम भी ले ली। इसके बाद मरीज को दूसरे क्लीनिक में भर्ती कराया गया। क्लीनिक के संचालक का कहना है कि सिर में चोट लगी थी। यहां आईसीयू की व्यवस्था नहीं थी, इस वजह से उसे रेफर किया गया था। लापरवाही और मोटी रकम लेने का आरोप बेबुनियाद है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि लोगों को समझाकर शांत करवा दिया गया। किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।