विशेष विकास शिविर में 22 योजनाओं से लाभान्वित किया
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभिया

हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत जाबुनटोला गांव में बुधवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नीलू देवी व मुखिया रानी देवी ने संयुक्त रुप से किया। जिसको लेकर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी व मुखिया रानी देवी ने बताई कि डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का शुभारंभ लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है। जिसका थीम 'सरकार आपके द्वार, हर टोला- हर परिवार- हर सेवा कार्यक्रम तहत सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है।
वहीं शिविर में राज्य सरकार द्वारा संचालित 22 विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया गया। मौके पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय में नामांकन, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन व लाभ दिया गया। वहीं शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। मौके पर कई लाभार्थियों को कई विभाग का लाभ ऑन द स्पॉट निष्पादन कर वितरण किया गया। इस अवसर पर विकास मित्र, आवास सहायक प्रीति कुमारी, रोजगार सेवक रवि कुमार, स्वच्छता प्रवेक्षक राजेश कुमार, वार्ड सदस्या नीरा देवी सहित संबंधित विभाग के लगे स्टाल पर अधिकारी व कर्मचारीगण आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।