चेवाड़ा बाजार में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप
चेवाड़ा बाजार में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप चेवाड़ा बाजार में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप

चेवाड़ा बाजार में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ठप जेसीबी से पाइप को क्षतिग्रस्त कर देने से उत्पन्न हुई समस्या जलसंकट से जूझ रहे हैं लोग, अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के सदर बाजार में वाटर सप्लाई पिछले एक सप्ताह से बन्द है। लोग जलसंकट जूझ रहे हैं। शिकायत के बाद भी अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है। गर्मी में लोग कंठ तर करने के लिए भटक रहे हैं। सदर बाजार के दिनेश चौरसिया, बबलू साव, नन्हे मियां, रमेश चौरसिया, विजय व अन्य बताया कि चेवाड़ा को नगर पंचायत का दर्जा मिले तीन साल हो गये हैं।
लेकिन, जलापूर्ति व्यवस्था का हाल बेहाल है। पेयजल की समस्या के बारे में पीएचईडी के अधिकारी को फोन करते है तो कहा जाता है कि नगर पंचायत के अधिकारी से बात करें। दो विभागों के चक्कर में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि अक्सर किसी न किसी कारण से नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति प्रभावित रहती है। सार्वजनिक चापाकलों की स्थिति भी ठीक नहीं है। इधर, कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने कहा कि पीएचईडी द्वारा बाजार में पानी की आपूर्ति की जाती है। समस्या का समाधान उसी विभाग के अधिकारियों को करना है। जबकि, पीएचईडी के एसडीओ अमन कुमार ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कुछ काम कराया जा रहा है। इस दौरान जेसीबी से पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस कारण से सदर बाजार में घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।