Villager Accuses Police Officer of Assault Over Bribe Demand रुपये न देने पर सिपाही पर मारपीट का आरोप, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVillager Accuses Police Officer of Assault Over Bribe Demand

रुपये न देने पर सिपाही पर मारपीट का आरोप

Sambhal News - गांव आटा के लक्ष्मण ने पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही पर रुपये न देने पर मारपीट का आरोप लगाया है। 30 अप्रैल को उसके बेटे को पड़ोसी ने घायल किया था। लक्ष्मण ने सिपाही से शिकायत की, लेकिन सिपाही ने रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 22 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
रुपये न देने पर सिपाही पर मारपीट का आरोप

गांव आटा निवासी एक ग्रामीण ने आटा चौकी पर तैनात एक सिपाही पर रूपये न देने पर मारपीट कर घायल किए जाने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना बनियाठेर के गांव आटा निवासी लक्ष्मण पुत्र चंद्रपाल ने बताया कि 30 अप्रैल को पड़ोसी ने उसके पांच वर्षीय पुत्र ब्रजनंदन को को मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसकी शिकायत करने वह पड़ोसी करने गया तो उसने लक्ष्मण गाली गलौज कर पुलिस से पिटाई कराने की धमकी दी। आरोप है कि 15 मई को पड़ोसी ने लक्ष्मण के खिलाफ एक झूठी तहरीर आटा पुलिस चौकी में दे दी।

अगले दिन 16 मई की सुबह आटा पुलिस चौकी से एक सिपाही उसके घर पहुंचा और उसे पकड़कर अपने साथ चौकी ले आया। आरोप है कि सिपाही ने लक्ष्मण से कहा कि उसके खिलाफ तहरीर आई है। पिटाई से बचना चाहता है तो रूपये दे दो। लक्ष्मण ने रूपये देने से इंकार कर दिया तो उसकी जमकर पिटाई की गई। इसे बाद यह सिपाही लक्ष्मण को थाना बनियाठेर ले गया। यहां भी रूपये की मांग की गई और न देने पर पिटाई की गई। जिससे वह घायल हो गया। उसी दिन शाम को लक्ष्मण का चालान शांति भंग में कर दिया। लक्ष्मण ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।