टीकाकरण की स्थिति जानने को गांव में पहुंचे एसएमओ
Mau News - दोहरीघाट में एसएमओ मो. सलीम खान ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की स्थिति की जांच की। उन्होंने तारनपुर गांव में घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण मिलान किया। सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के...

दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की वास्तविक स्थिति का बुधवार को एसएमओ मो. सलीम खान ने जायजा लिया। तारनपुर गांव में घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का टीकाकरण मिलान किया। इस दौरान पूरे गांव में ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों को टीका लगा मिला। उन्होंने आशा को घर सत्र में शत-प्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) मो. सलीम खान और डब्ल्यूएचओ मनोज गोस्वामी बुधवार की सुबह 11 बजे उपकेंद्र फरसरा खुर्द के तारनपुर गांव पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने आशा लालमती देवी से सर्वे रजिस्टर मांगा। इसके बाद सर्वे रजिस्टर में ड्यू लिस्ट के अनुसार घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को टीकाकरण की स्थिति को देखा, जिसमें कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से छूटे नहीं मिले।
हालांकि, कुछ कमियां मिलने पर आशा कार्यकत्री लालमती देवी और आशा संगिनी विनीता मिश्रा को सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों को एसएमओ ने टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया। ग्रामीणों को बताया जन्म से पांच साल की उम्र तक सात बार नियमित टीका लगना जरूरी है। टीका बच्चों को को निमोनिया, डिप्थेरिया, हेपेटाईटिस बी, पोलियो,जापानी इन्सफलाईटिस, वायरल डायरिया आदि से बचाता है। इनके अलावा विटामीन ए की कमी को दूर करने के लिए भी डोज दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।