Women Empowerment Program in Kishanganj Over 100 000 Participants Engaged in Awareness Activities सरकारी योजना से मिली मदद तो प्राप्त कर रही हूं उच्च शिक्षा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsWomen Empowerment Program in Kishanganj Over 100 000 Participants Engaged in Awareness Activities

सरकारी योजना से मिली मदद तो प्राप्त कर रही हूं उच्च शिक्षा

किशनगंज जिले में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छह सौ नब्बे ग्राम संगठनों में एक लाख से अधिक महिलाएं भाग ले रही हैं। यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से शुरू हुआ और बारह सौ बासठ ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 22 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी योजना से मिली मदद तो प्राप्त कर रही हूं उच्च शिक्षा

किशनगंज, संववाददाता। किशनगंज जिला में अब तक छह सौ नब्बे ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम, आयोजित किया गया है। जिसमें एक लाख से अधिक महिलायें भाग ली हैं। अठारह अप्रैल से शुरू हुआ यह कार्यक्रम, चरणबद्ध तरीके से बारह सौ बासठ ग्राम संगठन में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम में महिलायें पूरे उत्साह से भाग ले रही हैं। सुहाना मौसम और महिलाओं की भागीदारी, महिला संवाद कार्यक्रम को जीवंत बना रहा है। महिला संवाद कार्यक्रम के जरिये महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की योजना की जानकरी पर आधारित वीडियो फ़िल्म दिखाई जा रही है।

महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाय जा रहे योजना की जानकरी युक्त, लीफलेट भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम में महिलाएं अपना अनुभव और आकांक्षा साझा कर रही हैं। गांव पंचायत में सरकार की विभिन्न योजना को लेकर अपनी बात रख रही हैं। यह बानगी जिले के सभी सात प्रखंड में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में दिख रही है। ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की शर्मिला बेगम बताती है कि वे सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है। स्कूल से पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, मध्याहन भोजन का लाभ मिला। महिला संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए वे बताती है कि मेरा हाई स्कूल घर से आठ किलोमीटर दूर था। घर से पैदल स्कूल जाना मुश्किल था। साइकिल मिलने से हमें स्कूल जाने में आसानी हुई। अपनी पढ़ाई पूरी कर पाई। किशनगंज सदर पंचायत के सिंघिया कुलामनी प्रखंड की रोशन खातुन बताती है कि वे स्वयं सहायता समूह से एक रुपया ब्याज दर पर ऋण लेकर खेती और पशुपालन का काम कर परिवार का भरण झ्र पोषण कर रही हैं। बेलवा पंचायत की नूरी बेगम बताती हैं कि स्वयं सहायता समूह से अल्प ब्याज दर पर आसानी से ऋण मिल जाता है। समूह से ऋण लेकर मैंने मछली और गाय पालन का काम शुरू की। मछली और दूध की बिक्री से मुझे अच्छी कमाई हो जाती है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने से बच्चों के परवरिश में सहूलियत हुई है। अपना काम होने से अब नियमित आमदनी होने लगी है। ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया पंचायत की सपना कुमारी बताती है कि उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिला। इस योजना से मिली आर्थिक सहायता से वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है। वहीं, महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेणु कुमारी ने कहा कि वे जीविका संकुल संघ से जुड़कर, बैंक मित्रा के पद पर काम कर रही है। मुझे रोजगार मिल गया है। अपनी पहचान मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।