Congress Commemorates Rajiv Gandhi s Death Anniversary with Simplicity in Hathras पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर मरीजों को बांटे फल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsCongress Commemorates Rajiv Gandhi s Death Anniversary with Simplicity in Hathras

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर मरीजों को बांटे फल

Hathras News - फोटो केप्शन- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तिथि पर मरीजों कोपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तिथि पर मरीजों कोपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की त

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 22 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर मरीजों को बांटे फल

-ब्रजकला केन्द्र व अपनाघर पदाधिकारियों ने मनाई पुण्यतिथि हाथरस,कार्यालय संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि कांग्रेसियों ने सादगी के साथ मनाई। सरकारी अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किये। जिला व शहर कमेटी के पदाधिकारी एनडीटीवी अस्पताल प्रांगण में एकत्रित हुए वहां जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय व शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके के नेतृत्व में तथा टीवी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आलम के निर्देशन में वहां मौजूद मरीजों को फल वितरण किया गया। सभी कांग्रेस जन नगला तुन्दला स्थित एक चौपाल पर पीसीसी अनुज संत के संयोजन में विचार गोष्ठी कर स्वर्गीय राजीव के छवि चित्र पर मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा भारत की विश्व में जो प्रमुख पहचान बनी है वह स्वर्गीय राजीव गांधी की कंप्यूटर विज्ञान और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में जो उन्होंने नींव डाली थी उसी का परिणाम है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश चंद्रा पूर्व पीसीसी अशोक गुप्ता, अवधेश बख्शी ,संजीव आंधीवाल ,ठाकुर कृपेंद्र सिंह जैनुद्दीन जैन ,गोविंद चतुर्वेदी, शांतनु कुमार, शरद उपाध्य नंदा, अनुज संत,श्री कृष्णा एडवोकेट, राजकुमार, धर्मेंद्र गांधी, दीपक चौधरी अमित कुमार गिर्राज किशोर गहलोत सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में देश के प्रथम युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य स्मृति अपना घर आश्रम गांव जैन गढी पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिराज सिंह गहलोत ने की तो वहीं संचालन हरिशंकर वर्मा ने किया। ब्रज कला केंद्र एवं अपना घर आश्रम के पदाधिकारी ने एवं राजीव गांधी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की उसके उपरांत आश्रम में उपस्थित प्रभ्रुओं को फल वितरण किए गए। ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि संचार क्रांति के जनक 18 वर्ष की उम्र में युवाओं को मतदान का अधिकार देने वाले 21वीं शताब्दी में देश को ले जाने वाले ऐसे महानायक को आज की युवा पीढ़ी बारंबार नमन करती है। इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता अनिल कुमार अग्रवाल, बीना गुप्ता एडवोकेट, पंडित अविनाश चंद पचौरी ,कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, सत्येंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।