समर कैंप का पुलिस कर्मियों के बच्चे लेंगे आनंद
Hathras News - फोटो- 27- समर कैंप में शामिल पुलिस कर्मियों के बच्चे। फोटो- 27- समर कैंप में शामिल पुलिस कर्मियों के बच्चे। फोटो- 27- समर कैंप में शामिल पुलिस कर्

हाथरस। बुधवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण द्वारा वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन, हाथरस के तत्वाधान में पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए समर कैंप की शुरुआत कराई गई। सात दिवसीय समर कैम्प का एसपी ले फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर वामा सारथी प्रभारी राजकुमार आदि अधिकारी, कर्मचारीगण एवं पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों के बच्चे मौजूद रहे। योगाचार्य सुमित कुमार द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने एवं आत्मबल मजबूत करने के लिए बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। बच्चों को सदाचार को जीवन में अपनाने एवं इसके महत्व को समझाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।